हम सब अपने चेहरे को खूबसूरत रखने के लिए तमाम जतन करते है, महंगे से महंगे सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करते है जिस से हमारी त्वचा मखमली मुलायम और चमकदार हो, क्या कभी ऐसा ख्याल आया कि काश कोई ऐसी क्रीम आती जिस से हमारा दिल खूबसूरत, मखमली और चमकदार बन जाए? दिल को खूबसूरत बनाने के लिए कोई पैसे नहीं लगते बस निस्वार्थ प्रेम, दया, करुणा, दुसरो के प्रति प्रेम और इज़्ज़त की भावना चाहिए ,आप की दिल की खूबसूरती ही आप के चेहरे की खूबसूरती को सौ गुना बढ़ा देगी।
कभी ये नुस्खा भी आजमाएं, सबसे अलग और सबसे खूबसूरत बन जाए
अनामिका अनूप✍😊
कभी ये नुस्खा भी आजमाएं, सबसे अलग और सबसे खूबसूरत बन जाए
अनामिका अनूप✍😊
We need to change our thinking
ReplyDelete